गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब गिरिडीह टाउन द्वारा नेत्रहीन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया

Share This News

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा प्रोजेक्ट “छोटी सी मुस्कान” के तहत अजीडिह स्थित नेत्रहीन विद्यालय एवं मूकवघीर विद्यालय के प्रशिक्षकों के नेतृत्व में 60 छात्र छात्राओं को गिरिडीह के नारायणी सेंटर प्वाइंट मॉल का भ्रमण कराते हुए सभी बच्चो को 7th हेवेन में पिज़्ज़ा, पिज़्ज़ा रोल, पैटिज और केक खिलाकर बच्चों के बीच मुस्कान बाँटने का प्रयास किया गया।

क्लब के अध्यक्ष लायन ध्रुव संथोलिया के द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा छोटी सी मुस्कान के तहत प्रतिमाह वैसे बच्चे जो आज की दुनिया का आनन्द लेने से वंचित हैं उनको अच्छे भोजन की सुविधा प्रदान करते हुए उन बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने का प्रयास किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक लायन अमित जालान, लायन संजय डंगाइच, लायन अशोक बगडिया जी के साथ साथ लायन संजय भुदोलिया, लायन अशोक जैन, लायन संजय जैन, लायन साहिल कुमार, लायन अनिल अग्रवाल वो लायन महावीर जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया।