गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव अभियान की शुरुआत की

Share This News

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन द्वारा जनहित एवं पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए E-WASTE (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) कलेक्शन ड्राइव अभियान की शुरुआत टावर चौक के समीप स्थित राधा गोविंद भवन से प्रचार वेन को रवाना कर की गई। इस दौरान डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने फीता काटकर प्रचार वाहन को रवाना किया। बताया गया कि लायंस इंटरनेशनल ने पूरे विश्व में एक जागरूकता अभियान की शुरुआत पिछले दिनों 13 जनवरी 2023 से की है जो कि पूरे 1 महीने 13 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस अभियान में लोगों को ई वेस्ट एवं इसको जमा रखने के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देना है और जिनके पास भी ई वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) बेकार का घर में ,ऑफिस में पड़ा हुआ है उसको सामूहिक रूप से कलेक्ट कर डिस्पोजल के लिए एकत्रित करना है।

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह टाउन के सचिव संजय डंगायच ने बताया कि विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों ,फैक्ट्रियों और विशेषकर घरों से निकलने वाले ई वेस्ट जैसे टीवी ,फ्रिज, कूलर, मोबाइल, बैटरी, स्विच एलइडी आदि ई वेस्ट पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बने हुए हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सामूहिक रूप से कलेक्ट कर प्रॉपर डिस्पोजल किया जाए और इसी कार्य का बीड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लायंस क्लब ने उठाया है। कचरा कलेक्शन के लिए शहर के 10 से भी ज्यादा स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर लोग जाकर अपना कचरा जमा कर सकते हैं या दिए गए फोन नंबर पर इन्फॉर्म कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्वेनर लायन प्रदीप डोकानिया, लायन अमरजीत सिंह सलूजा लायन ध्रुव संथालिया, लायन प्रवीण बगड़िया, लायन साहिल कुमार, क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक बगड़िया, सचिव लायन संजय डंगायच, कोषाध्यक्ष लायन अमित जलान के अलावा लायन निर्मल सलामपुरिया, , दिनेश खेतान, विकास खेतान , संजय जैन, अशोक जैन, अनूप तुलसियान, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।