वर्ल्ड लायंस सर्विस वीक के तहत लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा गंगापुर गांव में आदिवासी ग्रामीणों के बीच मिठाई पैकेट तथा आदिवासी बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक तथा पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 250 ग्रामीणों के बीच मिठाई का पैकेट तथा 50 बच्चे बच्चियों के बीच पाठ पुस्तक सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल एसोसिएशन का वर्ल्ड लायंस सर्विस वीक चल रहा है। 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच पूरे विश्व में मानव सेवा का कार्य किया जाएगा। इसी के तहत आज हमारे क्लब के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता ने कहां कि आज का कार्यक्रम हम लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे हैं ताकि हमारे क्लब का सेवा कार्य का लाभ इन ग्रामीणों को भी मिल पाए।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, सचिव लायन राहुल कुमार कोषाध्यक्ष लायन मसरूर आलम सिद्दीकी लायन राजेश कुमार गुप्ता , उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद लायन उदय भदानी लायन अमरनाथ मंडल लायन डॉक्टर सुमन कुमार लायन राहुल प्रसाद लायन रितेश कुमार गुप्ता लायन सुदीप गुप्ता लायन शत्रुघ्न सिंह सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।