Site icon GIRIDIH UPDATES

समारोह पूर्वक मनाया गया लाइंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन का 38 वा स्थापना दिवस, कई लोग हुए सम्मानित

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

लाइंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन का 38 वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन महावीर जैन ने की। जबकि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 2VDG शुभ्रा मजूमदार, पीएनसीसी लायन सुदीप्तो मुखर्जी, पीडीजी सिद्धार्थ मजूमदार, नलिनी मुखर्जी, इंस्टालेशन चेयरपर्सन संजय भुदोलिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सत्र 2024–25 के नव चयनित अध्यक्ष लायन महावीर जैन, सचिव लायन दीपक जैन,कोषाध्यक्ष लायन अनुराग जालान, लाइंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति की अध्यक्ष लायन मीना गुप्ता, लाइंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के अध्यक्ष लायन प्रतीक अग्रवाल, लाइंस क्लब ऑफ बासुकीनाथ धाम के अध्यक्ष मिथलेश कुमार के साथ पूरे संगठन को पदस्थापित किया गया

इस दौरान सत्र 2023–24 के कार्यकाल में एलसीआईएफ अध्यक्ष लायन प्रदीप दोकनिया, रेजीनॉल चेयरपर्सन लायन विकास खेतान, जॉन चेयरपर्सन लायन प्रवीण बगरिया, पूर्व अध्यक्ष ध्रुव सोनथलिया, पूर्व सचिव अनिल अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष साहिल कुमार और पूरी टीम के द्वारा जिला 322 ए में किए गए कार्यों के लिए सराहा गया। इस मौके पर उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई संगठन के पदाधिकारी, समाजसेवी और उद्योगपति उपस्थित थे।

Exit mobile version