क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने धान की बोरियों के बीच छिपाकर बिहार ले जा रहे शराब को पकड़ा

Share This News

गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने पपरवाटांड टोल टैक्स के पास भारी मात्रा में शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा है
इस ट्रक में उत्पाद विभाग की टीम को धान की बोरियों के बीच में भारी मात्रा में हरियाणा और चंडीगढ़ में बनी अलग-अलग कंपनियों की विदेशी शराब की पेटियां मिलीं है।

हालांकि, शराब माफिया मौके पर से भाग गए, लेकिन एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में 700 पेटी शराब थी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है। वहीं उत्पाद विभाग को गिरिडीह के कुछ सफेदपोश की तलाश है, जो शराब की खेप बिहार भेज रहे थे।