गिरिडीह झारखण्ड

होटल में अवैध रूप से बेचा जा रहा था शराब, पुलिस ने छापा मार कर भारी मात्रा में शराब और बीयर किया जब्त

Share This News

गिरिडीह। जिला के पचम्बा थाना अंतर्गत बुढ़वा तालाब स्थित टोल टैक्स के समीप एक होटल में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान न्यू सुमित होटल से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गई।

पुलिसिया करवाई के दौरान 12 पेटी अंग्रेजी शराब और 12 पेटी बीयर जब्त किया गया है। इस दौरान मौके पर से होटल के दो कर्मी राजदेव दास और लखन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया कि न्यू सुमित होटल का संचालक पचम्बा थाना क्षेत्र के हटिया रोड का रहने वाला सुमित साहू है। पकड़े गए कर्मियों ने बताया कि होटल संचालक द्वारा होटल में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जाता था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनो कर्मियों और होटल संचालक के विरुद्ध पचम्बा थाना कांड संख्या 43/24 के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर्मियों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व सदर प्रखंड के बीडीओ गणेश रजक और पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार कर रहे थे।