गिरिडीह शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों का गुस्सा अब सड़कों पर नजर आने लगा है। गिरिडीह में बिजली की खराब आपूर्ति से परेशान स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आज शहरी क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक को जाम कर दिया और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम होने की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी आक्रोशित लोगों को समझाने मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना था की शहर के इस इलाके में कई दिनों से बिजली की हालात सबसे अधिक खराब है लेकिन कोई सुध लेने वाला तक नहीं है।
भीषण गर्मी में दुकानदारी करने में काफी परेशानी होती है वहीं बच्चे भी अपनी पढ़ाई नही कर पा रहे। वहीं प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार ने रोड जाम कर रहे लोगो से वार्ता कर सड़क जाम को हटवाया और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उस इलाके में बिजली संकट को दूर किया जाएगा।