झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया, कोई अतिरिक्त छूट नहीं
giridihupdatesComments Off on झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया, कोई अतिरिक्त छूट नहीं
Share This News
बगैर कोई नयी छूट के झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य में भले ही कोरोना वायरस का संक्रमण घट रहा है, लेकिन राज्य सरकार विशेष छूट देने के पक्ष में नहीं है। राज्य में जारी स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह को मौजूदा छूट व पाबंदियों के साथ एक जुलाई की सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वर्तमान व्यवस्था अब अगले एक सप्ताह तक प्रभावी रहेगी।
जारी आदेश के अनुसार पूर्व के सभी प्रतिबंध 24 जून की सुबह छह बजे के बाद से एक जुलाई की सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे। यानि, राज्य भर में अभी भी दुकानें शाम चार बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। बसों का परिचालन फिलहाल शुरू नहीं होगा। रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। जिसमे मेडिकल सेवाओं, होटल-रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।