Site icon GIRIDIH UPDATES

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान गिरिडीह की सड़के हुई सूनी

Share This News
कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 8 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। रविवार को सुबह से ही लॉकडाउन का असर गिरिडीह में दिखने लगा। आम दिनों में टावर चौक, व्हट्टी बाजार, बड़ा चौक, कालीबाड़ी समेत अन्य स्थानों पर लगने वाले फल और सब्जी की दुकानें बंद हो गई। मुख्य सड़कों के साथ गली मुहल्लों की दुकानों के भी शटर डॉउन रहे।
चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वाहन सवारों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछ रही है। वैध कारण नहीं बताने वाले को वापस घर भेजा जा रहा है। शहर के साथ गिरिडीह से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है।
Exit mobile version