Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड में फिलहाल पूर्व का आदेश ही लागू रहेगा, रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

Share This News
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों के मन में बहुत तरह के सवाल है। कई लोग इस बात को लेकर उहापोह की स्थिति में है कि 8 जुलाई की रात तक भी राज्य सरकार द्वारा अनलॉक या लॉकडाउन को लेकर कोई नयी गाइडलाइन जारी क्यों नहीं की गयी है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 1 जुलाई को जारी की गयी गाइडलाइन में इस बात का साफ़ उल्लेख था कि “अगले आदेश तक” अनलॉक की वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी। इसका मतलब ये हुआ कि जबतक सरकार द्वारा कोई नया गाइडलाइन नहीं आता, तब तक पूर्व में दी गयी छूट आगे भी लागू रहेगी। पूरे राज्य में सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी।
इसके साथ ही रविवार के दिन संपूर्ण राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन अगले आदेश तक आगे भी जारी रहेगा। इसके तहत रविवार को दूध, एलपीजी-सीएनजी आउटलेट, पेट्रोल पंप, होटल-रेस्टॉरेंट को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेगी।
Exit mobile version