झारखंड के 5 जिलों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव हेल्थ सेक्रेटरी ने डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी को दिया है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 15 जनवरी तक सभी पार्क और स्टेडियम को बंद रखने, 15 जनवरी तक जिम और स्वीमिंग पूल को बंद रखने, पूजा स्थलों को भक्तों के लिए बंद रखने, स्कूल कालेजों को ऑफलाइन बंद कर ऑनलाइन क्लास करने, बॉयोमेट्रिक्स अटेंडेंस बंद करने सहित कुल 12 सुझाव दिए हैं। जिस ओर अब आपदा प्रबंधन विभाग को फैसला करना है।