Site icon GIRIDIH UPDATES

आज शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन, उपलब्‍ध रहेंगी ये सेवाएं देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

Share This News
आज शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक गिरिडीह समेत पूरे राज्य में संपूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। ऐसे में सभी प्रकार की दुकानें, यातायात, कार्यालय समेत तमाम चीजें बंद रहेंगी। इसको लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस बीच कुछ चीजों को लॉक डाउन से बाहर रखा गया है। ताकि लोगों को दिक्कतें ना हो।
इसके तहत सब्जी, फल, मिठाई, राशन, कपड़ा, ज्वेलरी सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी। जबकि मेडिकल दुकानों समेत मेडिकल से संबंधित अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान, संस्थान खुले रहेंगे। इसके अलावा जिले भर के पेट्रोल पंप, एलपीजी केंद्र, हाइवे के बगल का ढाबा, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस खुले रहेंगे। दूध कारोबार को भी इससे मुक्त रखा गया है। बात परिवहन और परिचालन की करें तो रेल सेवा और प्रशासनिक गतिविधियों जारी रहेगी। नीजी वाहन पर रोक रहेगी। इसके अलावा खान पान को लेकर दिक्कत ना हो इसके लिए होटलों एवं रेस्तरां को होम डिलवरी की छूट दी गई है। जबकि यहां बिठा कर खाना खिलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। यदि कोई व्यक्ति खाना पैक करा कर ले जाना चाहता है तो भी उसे इसकी अनुमति दी गई है।
Exit mobile version