गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: 38 घंटे की लॅाकडाउन के बाद सड़कों पर लगा भारी जाम

Share This News
गिरिडीह में 38 घंटे की लॅाकडाउन के बाद बाजार खुलते ही शहर की सड़कों पर जगह-जगह जाम लगने लगा। सड़कों पर बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने व जल्दबाजी में निकलने के कारण लगने वाला जाम एक बार फिर से आम होने लगा है। इस जाम की समस्या से आम से लेकर खास तक जूझने लगे हैं। शहर में सड़कों व चौक चौराहों पर बेवजह लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं।

शहर के पदम चौक, मकतपुर, कालीबाड़ी, मुस्लिम बाजार, गद्दी मुहल्ला, बड़ा चौक, बस स्टैंड में घंटाें तक जाम लगा रहा। वैसे तो शहर में अधिकांश स्थानों पर लगने वाली जाम जल्दी के चक्कर में लोग खुद ही लगाते हैं। इससे जल्दी जाने के चक्कर में रास्ते में वाहन आड़े तिरछा फंस जाता है जो जाम की स्थिति पैदा कर रहा है और लोग जाम का हिस्सा बने रहते हैं। हालांकि इस दौरान नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखे जिसके बाद लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिली।
वहीं गिरिडीह में लोगों का व्यवहार देख लगता है जैसे कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो गया है। कई लोग तो बिना मास्क के ही बेखौफ घूम रहे हैं ऐसा लग रहा है कि लोगों के मन से कोरोना का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया हो। लेकिन अभी तीसरी लहर आने की आशंका को लेकर सरकार तैयारी कर रही है, और हम अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार हैं।