झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंंधन प्राधिकार की बैठक की गई। वर्तमान में लगी पाबंदियों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी लोगों को पहले वाली गाइडलाइन का ही पालन करना है। स्कूल-कॉलेज, पार्क, जिम, स्विमिंग पुल, जू और सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। दवाई, रेस्टोरेंट और बार पर कोई पाबंदी नहीं लगी है। सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा। वहीं बायोमैट्रिक अटेंडेंश की व्यवस्था अभी बंद कर दी गई है। वहीं सरकार ने नाइट कर्फ्यू पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।