गिरिडीह सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित इस लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम, अरविन्द कुमार, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय, गोपाल पांडेय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायधीश चतुर्थ आनंद प्रकाश एवं जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष बाल गोविंद साहू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कोविड-19 रुपी इस वैश्विक महामारी के संकट काल में आमजन एवं पक्षकारों को लाभ प्रदान करने हेतु माननीय नालसा, नई दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। माननीय झालसा, रांची के द्वारा झारखंड राज्य के सभी न्यायालयों में लंबित एवं प्री लिटिगेशन मामलों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जा रहा है।
इस प्रकार के आयोजनों से पक्षकारों को अपने मामलों में त्वरित निष्पादन का लाभ तो मिलता ही है।इस लोक अदालत में कुल 10 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें कुल 2090 मामलों का निष्पादन किया जा चुका।, जिसमें 1 करोड़ 82 लाख रुपए 10 हजार रुपए की राशि संबंधित पक्षकारों को तथा राजस्व के रूप में विभिन्न विभागों को प्राप्त हुआ है।