Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: हार्डकोक समेत ट्रक लूट का पर्दाफाश, ट्रक लूट की झूटी कहानी बनाने वाले मालिक और ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह- धनबाद रोड पर ताराटांड़ के भलपहरी से हार्डकोक समेत ट्रक लूट का पर्दाफाश गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है, पुलिस ने झूठी ट्रक लूट की कहानी बनाने वाले ट्रक मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सोमवार को ताराटांड पुलिस को सूचना मिली कि बड़कीटांड जंगल में एक शख्स पेड़ से बंधा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को पेड़ से बंधा पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुक्त किया, पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मोहम्मद आजाद बताया और उसके कहा कि वह ट्रक में कोयला लेकर आ रहा था। इसी दौरान 4 से 5 की संख्या में बाइक सवारों ने उसे रोककर ट्रक लूट लिया और उसे बांध कर अपराधी चलते बने। पुलिस को चालक के बताए बातों पर संदेह हुआ।

जिसके बाद पुलिस ने मेनुअल इनपुट और तकनीक का सहारा लेकर मामले की जांच शुरु की। वहीं शक होने पर पुलिस ने जब ड्राइवर से सख्ती से उससे पूछताछ किया तो आरोपियों के मनगढ़ंत कहानी से पर्दा उठ गया। इस बाबत डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान ड्राइवर मो आजाद ने बताया कि ट्रक मालिक मोहम्मद निजामुद्दीन, ऋषि शर्मा और दिलदार अंसारी के साथ मिलकर 1 लाख 20 हजार में कोयले को धनबाद में बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर उससे 50 हजार नगद बरामद कर लिए। वहीं डुमरी-बगोदर टोल गेट के पास से खाली ट्रक बरामद किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि जय माता दी रोडवेज कम्पनी के अंडर ट्रक 8 जुलाई को कोयला लेकर हल्दिया पोट के लिए निकला था। लेकिन वह नहीं पहुंचा। बार-बार रोडवेज कम्पनी को अलग अलग बहाना बताया गया। रोडवेज कम्पनी को मामले की जानकारी होने पर उसके द्वारा धोखाघड़ी का FIR दर्ज करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और मालिक को तो गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।

Exit mobile version