Site icon GIRIDIH UPDATES

छिनतई एवं लूट कांड के मामले में दो अपराधी हुए गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के 29 दिसंबर की देर शाम सिरिसडीहा बकरवा नदी के पास लैपटॉप, मोबाइल एवं नकद छिनतई मामले में सरिया पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर एसडीपीओ नौशाद आलम ने सरिया थाना परिषर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। इन्होंने बताया कि बगोदर के हेसला निवासी पंकज महतो से 30 दिसम्बर को सरिया थाना में आवेदन प्राप्त हुआ था कि चिचाकी पंचायत अंतर्गत सिरीसडीहा में तीन बदमाशों ने मोबाइल,लैपटॉप एवं नकद 2 हजार रुपये सहित कुल लगभग 60 हजार रुपये के सम्पत्ति की छिनतई कर ली गईं।

जिसके आलोक में सरिया थाना में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू की गई और टेक्निकल सेल एवं पुलिस तंत्र के माध्यम से कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को उनके किराए के रूम से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास लूट के कई मोबाइल एवं लैपटॉप बरामद की गयी है। बताते चलें कि कांड में शामिल एक और अपराधी फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार दोनों अपराधी सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ एवं मन्द्रामो निवासी बताये जा रहे हैं। जिन्हें न्याययिक हिरासत में गिरीडीह भेज दिया गया है।

Exit mobile version