Site icon GIRIDIH UPDATES

पूर्व में कि गई लूट-पाट और डकैती का पुलिस ने किया उद्भेदन दो अपराधी भी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Share This News

पुलिस प्रशासन ने पूर्व में हुए दो लूटपाट और डकैती की घटना का उद्भेदन करते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने पुलिस लाईन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिए। एसपी ने बताया कि दिनांक 17.07.2020 को बेंगाबाद अन्तर्गत छोटकी खरगडीहा में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जयप्रकाश वर्मा पिता रामचन्द्र महतो के साथ कुछ अपराधियों ने लूट पाट को अंजाम दिया था। कांड संख्या 148/2020 दिनांक 18 जुलाई को केस दर्ज दर्ज किया गया था। जिसका उद्वेड़न करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ थाना अंतर्गत ग्राम लाताकि के रणधीर कुमार पिता इंद्रदेव हाजरा को 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर घटना में संलिप्त अपने ही गांव के अपराधी जनार्दन उर्फ चंद्रदेव हाजरा पिता बाबूलाल हाजरा तथा अन्य कई और का का नाम बताया गया था।

इसमें ₹1,80,000 लूटने की बात उन लोगों के द्वारा स्वीकार की गई। रणधीर के बताए अनुसार चंद्रदेव हाजरा को भी गिरफ्तार किया गया। जनार्दन हाजरा से पूछताछ करने पर घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी गई। और इनके द्वारा लूटा गया रेडमी कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया। जनार्दन हजरा द्वारा अन्य अपराधियों के साथ मिलकर दीपावली और धनतेरस के दिन छोटकी खरगाडीहा में मुकेश सिंह उर्फ बच्चू सिंह के घर पर डकैती करने का भी बात स्वीकारी। श्री रेनू ने बताया कि इस घटना में अन्य अपराधी भी शामिल है जिनकी पहचान पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version