Site icon GIRIDIH UPDATES

लूटकांड के आरोपित भोला राम को किया गया गिरफ्तार

Share This News
जमुआ-नवडीहा पुलिस ने शनिवार को लूटकांड के आरोपित जमुआ के पिंडराबाद निवासी शंकर राम उर्फ भोला राम को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की पुष्टि जमुआ सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित युवक को उसके गांव से ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। बताया कि बीते 15 फरवरी को नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियांटांड-सोनारडीह के बीच पचंबा थाना के बकोइया, रानीखावा निवासी हरिलाल वर्मा से आरोपी शंकर राम अपने एक और सहयोगी लताकी निवासी अजय हाजरा के साथ मिलकर पिस्टल के बल पर लूट को अंजाम दिया था।
अजय हाजरा की तलाश अभी जारी है। ये दोनों आरोपीओं का राहजनी का इतिहास रहा है। जमुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि ये दोनों कई कांडों में पहले से हीं अभियुक्त रहे हैं। जमुआ कांड संख्या 19/19 और मुफस्सिल थाना कांड संख्या 75/20 में इन दोनों की जमानत तीन माह पहले हीं हुआ है। कांड संख्या 48/21 के अनुसार आवेदक हीरालाल वर्मा बीते 15 फरवरी को छठ डालिया का प्रसाद पहुंचाने अपने घर से नवडीहा बघईडीह आया था।
लौटने के क्रम में तकरीबन ढाई बजे दोपहर को लघुशंका करने को वह एक स्थान पर रुका था कि इसी क्रम में एक सफेद रंग के यूपी नंबर के 1984 नंबर के एक अपाची बाइक में सवार दो युवक आकर उस पर पिस्टल लहराकर बेग को हवाले करने बोला। पिस्टल के डर से हीरालाल ने अपने पास का बैग युवकों को हवाले कर दिया। बैग में छठ का प्रसाद, 1800 रुपये, कुछ कागजात और एक मोबाइल(रेड मी लाइट) था। युवकों ने 1800रुपये के अलावा मोबाइल लेकर सियांटांड की ओर चंपत हो गए थे। मामले के उद्भेदन को लेकर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने खोरीमाहुआ एसडीपीओ, जमुआ इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी नवडीहा और एसआई नरेश कुमार को लेकर एक टीम भी बनाई थी। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि लूट का मोबाइल भी आरोपी के यहां से बरामद हो गया है।
Exit mobile version