गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: खंडोली मोड़ के पास अपराधियों ने पेड़ गिरा कर यात्रियों से की लूटपाट

Share This News

गिरिडीह-बेंगाबाद रोड के खंडोली मोड़ के पास पेड़ गिराकर सड़क अवरुद्ध कर हथियार से लैस अपराधियों ने तीन यात्री वाहनों से लूटपाट किया। करीब 14 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने कैश समेत 3 लाख से अधिक़ के गहने लूटकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे की है।

घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना के एसआई सुनील सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते हुए सारे अपराधी वहां से फरार हो गए। अपराधियों के खंडौली डैम की और फरार होने की बात सामने आई है। अपराधियों ने न सिर्फ वाहनों में लूटपाट किया बल्कि यात्रियों से मारपीट किया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद कुछ यात्रियों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सड़क लूट का केस दर्ज कराया है।