Site icon GIRIDIH UPDATES

बीते 24 नवंबर को लूटपाट मामले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, डीएसपी 2 ने प्रेस वार्ता कर दी इसकी जानकारी

Share This News
24 नवम्बर की देर शाम शहाबुद्दीन अंसारी पिता युसूफ अंसारी धनवार थाना अंतर्गत दूल्हो गांव निवासी के साथ लूटपाट मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया। रविवार को गिरिडीह पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्र ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को शमसुद्दीन के साथ लूटपाट कुछ लोगों के द्वारा किया गया था। इस घटना का लिखित आवेदन खोरीमहुआ थाने में दिया गया था। बताया गया कि शमसुद्दीन मोबाइल पार्ट्स का सप्लाई करने का काम करता था। 24 नवंबर को भी मल्डा गांव क्षेत्र से सामानों की सप्लाई करके वापस लौट रहा था।
इसी बीच लगभग 5:00 बजे एक अपाची बाइक में सवार तीन अज्ञात लोग गोंदोडीह एवं वेंड्रो के पास पहाड़ी जंगल में शमसुद्दीन को रोक लिया और उससे वीवो मोबाइल, बैग में रखा मोबाइल फॉड्र 141 पीस, 50 डिस्प्ले, 50 चार्जर, ₹17000 नगद, पैन कार्ड, मोबाईल बेटरी और अन्य जरूरी सामान लूट कर फरार हो गया। इसके बाद इसकी सूचना भुक्तभोगी ने लिखित आवेदन देकर थाने में दिया। इसके बाद खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री मिश्र के के नेतृत्व में थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ टीम गठित कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
इस कांड के में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया और उन लोगों के पास से लूटे हुए सामान भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी में क्रमाश: रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा,आदित्य कुमार सिंह,राहुल कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, शामिल हैं। इन लोगों से पूछताछ करने के बाद अपनी गलती को स्वीकार किया है। इस प्रेस वार्ता में कई थाना प्रभारी व पुलिस उपस्थित थे।
Exit mobile version