गिरिडीह झारखण्ड

गुप्त सूचना के आधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गांव से पुलिस ने लॉटरी ड्रॉ कारोबारी को किया गिरफ्तार, कई अन्य सामान भी किया गया जप्त

Share This News

5 फरवरी को अहिल्यापुर थाना को गुप्त सूचना मिली की बाहर से कुछ व्यक्ति द्वारा मुनाफाखोरी करने और भोले-भाले ग्रामीण व्यक्तियों से ठगी करने का काम किया जा रहा है। बताया गया कि लाटरी ड्रा का कारोबार करने के लिए बाहर से कुछ लोग यह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया आए हुए हैं।

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अहिल्यापुर पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची। पुलिस पहुंचते ही गांव के सड़क पर दो वाहन खड़ी थी। पुलिस वाहन को देखकर दोनों खड़ा वाहन को लेकर भागने लगा। वाहन को पुलिस के द्वारा ओवरटेक कर पकड़ा गया। दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा जांच करने पर लाटरी ड्रा करने से संबंधित बैनर, लॉटरी का कूपन, लॉटरी का प्राप्ति नगद रसीद, 6पीस बैग, 18,890 रुपया, 6 पीस मोबाइल के अलावे स्कॉर्पियो, अल्टो मारुति कार शामिल है।

पकड़े गए आरोपियों में देवानंद कुमार, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार गुप्ता, सुरेश मंडल, भुनेश्वर मंडल शामिल है। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी पकड़ाया व्यक्ति लॉटरी का कारोबार का काम करता है। कस्टमर बेनिफिट स्कीम देव प्रेम के नाम से 1 वर्ष में लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए का ठगी करने का योजना तैयार किया गया था।