Site icon GIRIDIH UPDATES

लव कुमार के ह’त्यारों को फांँ’सी देने की माँग को लेकर कैंडल मार्च

Share This News

गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी रामकुमार शर्मा का एकलौता पुत्र लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई । इसको लेकर गिरिडीह जिला के सभी तबकों में काफी आक्रोश है। रविवार को इसको लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा झंडा मैदान गिरिडीह से लेकर टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने किया।

कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कमजोर समझकर अपराधियों ने रामकुमार शर्मा के एकलौता वारिस को खत्म कर दिया। जिला प्रशासन से हमारी माँग है कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुँचाया जाए। जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने कहा कि नाई जाति को लोग कमजोर समझकर हमला कर रहे हैं। किसी का फिरौती के लिए हत्या तो किसी की जमीन लूट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है एकजुट होकर मुँहतोड जवाब देने का। भाजपा नेता रामशंकर शर्मा ने कहा कि दबे कुचले लोगों के साथ ही ऐसी घटना ज्यादा होती है। इस घटना के मास्टर माइंड को पुलिस शीघ्र ढूँढ निकाले। सभी लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना भी किया।

कैंडल मार्च में मंगरोडीह पंचायत के मुखिया साठू ठाकुर, भाजपा नेता रामशंकर शर्मा, राजद नेता नाथो ठाकुर, गणेश ठाकुर, हीरा देवी, बिनोद शर्मा, अधिवक्ता रविन्द्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, श्याम कुमार शर्मा, पप्पू कुमार शर्मा, राकेश ठाकुर, प्रकाश शर्मा, जगत शर्मा, अर्जुन ठाकुर, गणेश ठाकुर, मोहन शर्मा, रितेश कुमार, बसंत कुमार, मोहनलाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपक ठाकुर, राजू ठाकुर, इमरान अंसारी समेत कई लोग शामिल थे।

Exit mobile version