गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश स्वास्थ्य

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में एक मवेशी में लंपि वायरस के लक्षण मिलने से फैली सनसनी

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में एक मवेशी में लंपि वायरस के लक्षण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि संदेहास्पद रूप से लंपि वायरस से पीड़ित एक गाय लावारिस हालात में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरवाडीह में मिली है। गाय किसकी है इसका पता नहीं लग पाया है।जानकारी के मुताबिक़ गाय के शरीर में जगह जगह छाले और गांठ नजर आ रही है।

हालांकि संभावित लक्षण की वजह से लोगो मे डर का माहौल है।हालांकि पुख़्ता तौर पर फिलहाल नहीं कहा जा सकता कि मवेसी लंपि से ही पीड़ित है। तत्काल इस पर जांच की दरकार है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही पशु विभाग जांच करे या मवेशी को अपने साथ ले जाये।