Site icon GIRIDIH UPDATES

पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा लंपी वायरस

Share This News

देश के कई राज्यों में लंपी वायरस वर्तमान में पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है. यह नया वायरस पशुओं पर खतरा बन रहा है. लंपी स्किन से जुड़ी बीमारी है जिसको लेकर बड़ी चिंता सामना आई है। बता दें की अधिकांश राज्यों के पशुओं में लंपी रोग पांव पसार रहा है, हालांकि महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में पशुओं की हालत अधिक गंभीर है।

खासकर अकेले राजस्थान में लंपी वायरस की वजह से बीते तीन महीने में 60 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। इससे बचाव और रोकथाम के लिये राज्य सरकार स्तर से फ्री वैक्सिनेशन और दवा डिस्ट्रीब्यूशन का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पशुओं के लिए 500 से अधिक एम्बुलेंस के साथ साथ बड़ी संख्या में पशु चिकित्सकों की भर्ती कर रही है।

Exit mobile version