गिरिडीह झारखण्ड

माँ शारदे के आगमन को लेकर स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं और कमेटियों की तैयारी पूरी, प्रतिमाओं को भी दिया चुका है अंतिम रूप

Share This News
विद्या की देवी मां शारदे के आगमन को लेकर स्कूल, शैक्षणिक संस्था के अलावे कई पूजा कमेटियों द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह मां सरस्वती के आगमन को लेकर पंडाल सज धजकर तैयार है। विभिन्न पंडालों में मां की प्रतिमा विराजमान करने के लिए आकर्षण सजावट भी पूरी हो चुकी है।

मंगलवार को पूजा-पाठ और मंत्रोच्चार के साथ मां शारदे की पूजा अर्चना की जाएगी। इधर मूर्तिकार भी माँ शारदे की प्रतिमा को अंतिम रूप दे चुके है। गिरिडीह में प्रतिमा निर्माण के लिए बंगाल से कई मूर्तिकार आये हुए है। उनका का कहना है कि 1 साल से कोरोना वायरस के कारण रोजगार ठप है। इस बार भी सरस्वती पूजा में कोराना के कारण बाजार में तेजी देखने को नहीं मिल रही है।