17 अक्टूबर को कलश स्थापित कर पूरे भाव भक्ति के साथ मनाये जा रहे दुर्गोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ मंगलवार को सम्पन्न हो गया। सरकार के जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विंनोद कुमार कर्मकार ,जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय, नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात सिंह दल बल के साथ मुस्तैद रहें। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में प्रतिमा विसर्जन किया गया। आयोजक समिति द्वारा पोबी, मिर्जागंज,जमुआ,खरगडीहा, लताकी,धुरैता,हीरोडीह, नवडीहा सहित प्रखण्ड के अन्य स्थानों पर जारी दिशा निर्देशों के तहत दुर्गोत्सव सम्पन्न किया गया। प्रखण्ड के ऐतिहासिक नगरी ग्राम पंचायत पोबी पंचमन्दिर परिषर में 1830 से मनाये जा रहे दुर्गोत्सव का समापन हो गया।
मुखिया नकुल कुमार पासवान,युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, प्रधान पुजारी संपूर्णानंद प्रसाद,आजसू नेता शंकर यादव, दयानंद प्रसाद टिंकू,सहदेव यादव, राजकुमार वर्मा,विवेकानंद प्रसाद धीरज,अभिषेक प्रसाद मिन्चु, मनीष सिन्हा डमरू,सुदामा पाण्डेय,राजन बाबा सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। हर्षोल्लास के स्थान पर विसर्जन के बाद वातावरण में सूनापन छा गया है।
कोविड 19 के कारण जुलूस नही निकाला गया था। श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने घरों व मंडपो में नियमो का पालन करते हुए पूजा अर्चना करते हुए कोरोना का विनास , राष्ट्र में शांति,समृद्धि,सद्भाव की कामना किया गया। नियमो के तहत दुर्गोत्सव सम्पन्न कराये जाने पर प्रशासन ने आयोजक समिति,ग्रामीणों के प्रति आभार ब्यक्त किये।
सुंदर ख़बर