गिरिडीह झारखण्ड

माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर की गई थी टिप्पणी

Share This News

 

गिरिडीह।

सोशल मीडिया पर मां दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शहर के अरगाघाट निवासी प्रभाकर कुमार ने मामले की शिकायत करते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि कलश स्थापना के बाद फेसबुक पर ब्रह्मदेव प्रसाद नाम के व्यक्ति के आईडी से माँ दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है।

फेसबुक पर आरोपी के द्वारा माँ दुर्गा को लेकर की गई टिप्पणी से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि ब्रह्मदेव प्रसाद अलकापुरी के अर्जक बाजार का रहने वाला है और पूर्व में भी उनके द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती रही है।

ऐसे व्यक्ति द्वारा देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से धर्मीक आस्था को आघात पहुंचाया जा रहा है साथ ही धर्मावलंबियों को मानसिक आघात भी पहुंच रहा है। आवेदक ने पुलिस प्रशासन से दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर प्रभकर कुमार के साथ मुकेश यादव, अभय सिंह, रामजी यादव और रॉकी मौजूद थे।