गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: मालगाड़ी के 6 डिब्बे में लगी आग, पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास

Share This News

गिरिडीह में आज एक मालगाड़ी द बर्निंग ट्रैन होते-होते बच गयी। दरअसल महुदा से हरियाणा जा रही एक कोयला लदी मालगाड़ी ने अचानक आग लग गयी। यह आग देखते ही देखते मालगाड़ी के 6 वैगन में पकड़ लिया। धीरे – धीरे आग की लपटें ओर धुंआ काफी तेजी से निकलने लगा।

हालांकि वैगन से आग की लपटें ओर धुँआ निकलते हुए गार्ड ने देख लिया। जिसके बाद मालगाड़ी को तुरंत पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान गार्ड की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।