गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: युवाओं ने थामा माले का दामन, दो दर्जन से अधिक लोग माले से जुड़े

Share This News


गिरिडीह प्रखण्ड के गादी श्री राम पुर में माले नेता मुन्ना साव की अगुवाई में एक बैठक हुई. बैठक में भाकपा माले गादी श्री रामपुर के सदस्यों के साथ साथ जसपुर पंचायत के चुंगलो गाँव के दो दर्जनों नये लोग माले से जुड़े।भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे,राजेश सिन्हा ने पार्टी के बारे विस्तार से बात की,उन्होंने कहा कि पूरे गीरिडीह विधानसभा में लूट तेजी से बढ़ा है,लोग को तकलीफ है लेकिन बोलना नहीं चाहते है इसका कारण है कि लोग सिर्फ चुनाव में ही जाग रहे है इसी कारण लुटखोरी में तेजी है,जिस दिन जनता जाग जाएगी उस दिन से आस पास इलाका में सुधार होने लगेगा,

श्री सिन्हा ने आश्वासन दिया कि आपलोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद कीजिये भाकपा माले हमेशा आपके साथ है. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि आपको जब भी और जहाँ भी हमारी जरूरत पड़ेगी माले के साथी उपस्थित होंगे. बैठक में गिरिडीह नगर के उज्ज्वल साव और दीपक श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. बैठक में गादी श्री राम पुर के सचिव सनातन साहू, माले नेता सोनू राम, माले नेता सुरेश छोटी, राजू सिंह, मजबूल मलिक, रंजीत रवानी, यमुना साव, आशो साव, कैलाश रजक, पिन्टू रजवार, नारायण सिंह, सुधीर अग्रवाल के साथ जसपुर पंचायत के चुंगलो गाँव के उपेंद्र तुरी, नवीन सिंह, त्रिलोचन पाडेय, दुखन पांडेय, अजीत पांडेय, दामोदर तुरी, कारू तुरी, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र तुरी, पन्ना लाल तुरी, जुगल तुरी मौजूद थे।