Site icon GIRIDIH UPDATES

माले की टीम ने कई मांगो को लेकर उपनगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के माले लीडर नगर आयुक्त के नाम से ज्ञापन सौप है,माले के कई अगुआ लीडर, उज्ज्वल साव, मो शुभान,मुखिया फूल देवी,पंकज,मो सोनम,शहनवाज,सरफराज कर रहे थे। ज्ञापन में कई मांगे रखी गई है जैसे 36 वार्डो में बिजली की अच्छी व्यव्स्था हो,खराब पड़े बल्ब की मरम्मत हो,पोल की मरम्मत हो,36 वार्डो में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है जल्द नए वार्डो में भी सारी सुवीधा प्रदान की जाय,रात में गरीब के लिए आग की व्यवस्था हो जिससे रात्रि कालीन बाहर में रहने वाले गरीब या मुसाफिर मजदूर आदि को सुवीधा हो।
उज्ज्वल साव और मो सुभान सहित सभी नेताओ ने कहा कि यदि 2-4 दिन पर इसपर पहल नहीं किया गया तो माले आंदोलन को बाध्य होगा,नेताओं ने कहा ही नगरनिगम में कैसे टेंडर हो कैसे फंड का बंदरबाट हो इस पर जोर शोर से काम होता है जबकि बाकी विकास कार्य सुस्त है।

नेताओ ने कहा कि नगरनिगम क्षेत्र के साथ सौतेलापन हो रहा है जल्द इसमे सुधार हो। वहीं विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने दिया है कहा कि नगरनिगम के कुछ कर्मी,कुछ अधिकारी और कुछ प्रतिनिधि को अपना कार्य करना चाहिए बखूबी जनता के लिए किन्तु जब तक इनलोगो को माले नहीं बताती है कार्य तब तक एक्टिभ होना पसंद नहीं करते सिर्फ अख़बार में छप जाए उतना ही काम नगनिगम को अच्छा लगता है,गिरिडीह के युवा जल्द जाग जाए वरना आपके सारे हक और अधिकार आपसे ही छीन लिए जाएंगे।

Exit mobile version