Site icon GIRIDIH UPDATES

सम्मेद शिखर पर नहीं होगी इको टूरिज्म एक्टिविटी, केंद्र सरकार ने जैन समुदाय की मांग मानी

Share This News

झारखंड के पारसनाथ स्थित जैन तीर्थस्थल सम्मेद शिखर पर पर्यटन और इको टूरिज्म एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को तीन साल पहले जारी अपना आदेश वापस ले लिया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में सभी पर्यटन और इको टूरिज्म एक्टिविटी पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने एक निगरानी समिति भी बनाई है। यह समिति इको सेंसिटिव जोन की निगरानी करेगी। केंद्र ने राज्य को निर्देश दिया है कि इस समिति में जैन समुदाय के दो और स्थानीय जनजातीय समुदाय के एक सदस्य को स्थायी रूप से शामिल किया जाए।


*पारसनाथ पर्वत पर इन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध*

शराब, ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री
तेज संगीत या लाउडस्पीकर बजाना
पालतू जानवरों के साथ आना
अनधिकृत कैम्पिंग और ट्रैकिंग
मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री
इसके अलावा उन सारी एक्टिविटीजी पर रोक रहेगी, जिनसे जल स्रोत, पौधे, चट्‌टानों, गुफाओं और मंदिरों को नुकसान पहुंचता हो।

Exit mobile version