Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: मधुमक्खियों के हमले से दो मासूम बच्चों की मौत, चार घायल

Share This News

गिरिडीह के गावां प्रखंड के निमाडीह पंचायत अन्तर्गत बघजंत में मधुमक्खियों के हमले से दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं मासूमो को बचाने गए उनके ही परिवार के अन्य चार लोग भी घायल हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम बघजंत निवासी नारायण भूला के 12 वर्षीय पुत्र उत्तम भूला और 10 वर्षीय पुत्र गौतम भूला पास के ही देवानी जंगल में बकरी चराने गए थे। इस दौरान बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़े जहां मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।

बताते दें कि दोनों बच्चों पर मधुमक्खीयों के झुंड का हमला होते देख बच्चों की बुआ मलवा देवी, फूफा अर्जुन भुला और फुफेरी बहन सोनी कुमारी व करिश्मा कुमारी जब पहुंचे तो मधुमक्खियों की झुंड ने उन्हें भी अपने चपेट में ले लिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। किसी तरह उनलोगों ने मिलकर दोनो बच्चों को लेकर घर पहुंचे जहां देर रात दोनों की स्थिति गंभीर हो गई और बुधवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा गया वहीं मधुमक्खियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

Exit mobile version