Site icon GIRIDIH UPDATES

महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न शिवालयों में उमड़ी लोगों की भीड़, आस्था में लीन दिखें श्रद्धालु

Share This News

महाशिरात्रि के दिन गुरुवार को सुबह से ही बाबा भोलेनाथ ओर मां पार्वती को जल अर्पण करने के लिए शहर से लेकर गांव तक के श्रद्धालु आस्था में लीन दिखें। सुबह से ही भक्त विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग पर जल अर्पण किए व पूजन अर्चन किया गया। इधर कई लोग शाम को स्नान करके बाबा का मंदिर पहुंचकर पूजा करते हुए देखने को मिला।

पुरानी परंपराओं के अनुसार आज ही के दिन बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती विवाह बंधन में बंध जाते है। जिसके बाद हिन्दू पौराणिक में विवाह शादी का मुहूर्त प्रारंभ हो जाता है। आज विभिन्न शिवालयों से शाम को भोलेनाथ की बारात यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद देर रात को मां पार्वती और शंकर जी का विवाह संपन्न होगा। इधर बाजार में आलू के जलेबी की खुशबू काफ़ी दूर दूर तक आ रही है। लोग फलाली के लिए खूब शौक से जलेबी खरीद रहे हैं। शहर के कई स्थानों में स्टॉल लगाकर आलू की जलेबी बेची जा रही है।

Exit mobile version