गिरिडीह झारखण्ड

महावीर जयंती के मौके पर गिरिडीह में जैन समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

Share This News

जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर की जयंती पर आज गिरिडीह के जैन मंदिर से शहर में शोभायात्रा निकाली गयी। रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा को स्थापित कर पूरे शहर में घुमाया गया। इन कार्यक्रमों में जैन समाज के महिला, पुरुष, युवा व बच्चे समेत समाज के कई श्रद्धाल़ुओं की भीड़ जुटी।

शोभा यात्रा में जिओ व जीने दो का संदेश दिया गया। जैन श्रद्धालु शोभायात्रा में भगवान महावीर का जयकारा लगा रहे थे, जिससे पूरा शहर का वातारण भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में एक वाहन में भगवान महावीर की तस्वीर सजी थी। जबकि दो घोड़ों के एक रथ में भगवान महावीर की मूर्ति को सजाया गया था, जो बेहद आकर्षक नजर आ रहा था।