राष्ट्रीय महिला दिवस पर पतंजलि परिवार के योग शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
giridihupdatesComments Off on राष्ट्रीय महिला दिवस पर पतंजलि परिवार के योग शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
Share This News
भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2078 की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आज आदर्श योग कक्षा महिला कॉलेज गिरिडीह में योग प्रणायाम के साथ-साथ भारतीय नव वर्ष तथा राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक छोटा सा कार्यक्रम कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए किया गया। सर्व प्रथम नव प्रशिक्षित सह-योग शिक्षिका शालू प्रिया द्वारा सभी योग साधकों को तिलक चंदन लगाकर अभिनंदन किया गया। उसके बाद योग साधकों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम गया। क्योंकि दीपक अंधेरे से उजाले की ओर , अज्ञानता से ज्ञानता की ओर बढ़ने तथा एक दूसरे को सहयोग की भावना की सीख देती है।
कार्यक्रम में गीत संगीत, गणेश वंदना, दुर्गा स्तुति, भजन,राष्ट्रीय महिला दिवस पर शेरो शायरी आदि का दौर चला। जिन योग शिक्षकों ने पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने मोहल्ले में योग शिविर लगाकर लोगों को योग के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है ,उसे फूल माला पहनाकर तथा योग संदेश देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जो नियमित योग साधक हैं और जिन बहनों का सहभागिता कार्यक्रमों में रहती है उन्हें भी योग संदेश देकर योग शिक्षिका द्वारा सम्मानित किया गया। ताकि उनके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा हो और वह परम पूज्य स्वामी जी के मार्गदर्शन में समाज केलिए योग आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती रहे। कई बहनों ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना अपना विचार रखा। तथा समाज मे हो रहे महिला शोषण, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का कृत संकल्प लिया।
अंत मे शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। आज का कार्यक्रम योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रमों में आशा सिन्हा, प्रमिला सिन्हा, सुपर्णा मुखर्जी,पुष्पा शक्ति को योग शिविर लगाकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पुष्पा शक्ति,आशा सिन्हा, सुपर्णा मुखर्जी, पुष्प लता त्रिवेदी, प्रमिला सिन्हा, जया सिन्हा ,प्रीति सिन्हा,संगीता सिन्हा, प्रियंका शक्ति ,शालू प्रिया, ममता कंधवे, लक्ष्मी छाया, सीमा लाल, आदि लोग मौजूद थी।