हजरत मोहम्मद साहब के यौमेपैदाइस पर जमुआ प्रखंड सहित सभी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में अपने अपने घरों एवं मुहल्लों में कोविड 19 का अनुपालन करते हुवे मनाया गया।
जानकारी के मुताबीक शुक्रवार सुबह ही सभी लोग नहा धो कर अपने अपने घरों एवं मुहल्लों में डेग फतेहा एवं मिलादखानी करवाये एवं एक दूसरों के बीच सिरनी का वितरण किया गया।
जानकारी के मुताबीक हजरत मुह्हमद सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम का जन्म 12 रबीउल अवल् बा मुताबिक 22 अप्रैल 571 ई.में पिर (सोमवार) के दिन कुरैशी कबीले के एक हाश्मी घराने में हुआ था।स्थानीय अलीम ओलमाओ के अनुसार हुज़ूर जब अपनी माँ के पेट में ही थे तब उनके वालिद (पिता) अब्दुल्लाह का वफात(इन्तेकाल) हो गया।जाहिर है की हुज़ूर यतीम (अनाथ) पैदा हुए थे फिर भी इनके जन्म पर दादा अब्दुल मुत्तलिक ने जश्न मनाया था।लेकिन बदस्तूरे मक्का इन्हें हलीमा नाम की दाई को सुपुर्द कर दिया इन्हें पा कर हलीमा निहाल(खुश) हो गई।
इधर प्रोफेट मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइस के अवसर पर प्रखंड के चम्पादह,जमुआ,मगहा खुर्द,बाटी,प्रतापपुर,खरगडीहा,तेतेरयामो,रैईयोडीह,धुरैता,मगहाकला,मिर्जागंज,धोथो,रेम्बा,कसियोबरदबटीया,कसियोटोल, लताकी, गोरो,टोल,तुलसीडीह,बस्कुपाय,गंधकपरी,चकमंजो,नोवासेर,तेलमकरी,पीरुवाडीह,चितरडीह,गांड़ो,दुधनियाँ सहित जमुआ,हीरोडीह थाना व नवडीहा ओपी अंतर्गत अल्पसंख्यक गाँवो में कोविड 19 का अनुपालन करते हुवे डेग फातेहा एवं मिलाद खानी की गई।
मौके पर मौलाना कमरुद्दी,मौलाना अब्दुल सुभान,मुमताज़,मो.साजिद अली मो.इसराइल अंसारी,मनोवर हसन बंटी,इस्माइल,नोसाद अली,असगर अली,खरगडीहा से मुखिया चीना खान,पंसस प्रतिनिधी जुल्फिकार अली,पोबी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो शाहिद अंसारी,प्रो.शमीम,बबलू रेन,तेलमकरी से मुखिया पती जाकीर अंसारी,पंसस इस्लाम अंसारी,तेतरयमो से पंसस इसराइल अंसारी,अबुजर नोमानी,नुरुल्लाह शिद्दीकी, जुनैद आलम,असरार आलम सहित विभिन्न ग्रामों एवं पंचायतों के दर्जनों लोग सामील थे।
इधर मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइस शांती एवं सोहार्द पूर्ण वातावरण तथा कोविड 19 का अनुपालन करते हुवे संपन्न कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास,हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय,नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात सिंह स्वयं मोर्चा संभाले हुवे थे।सभी गांवों में प्रखंड से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा स्वयं प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमन कर लोगों से अपने अपने घरों एवं मुहल्लों में मनाने की अपील करते दिखे।मौके पर प्रखंड शांति समिति के अध्यक्ष असगर अली ,प्रखण्ड उप प्रमुख चंद्रशेखर राय,सचिव चिना खान, सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय असरार आलम,अबुजर नोमानी,मो.जाहिद,सफीक अंसारी,अफरोज आलम आदि का सराहनीय पहल रहा।