Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में एनआईए की टीम की बड़ी कार्रवाई, पारसनाथ, मधुबन, पीरटांड इलाके में की गई छापेमारी, मोबाइल, सिम समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जब्त

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पारसनाथ, मधुबन, पीरटांड समेत अन्य इलाकों में एनआईए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद एक और जहां इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, तो दूसरी और पारसनाथ के इलाके में सक्रिय नक्सली सतर्क हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में गिरिडीह जिले से गिरफ्तार हुए हार्डकोर नक्सली कृष्ण हांसदा, रामदयाल महतो, नुनुचंद हेमब्रम से लगातार पूछताछ के बाद एनआईए की टीम को नक्सली संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।

इसी सूचना के बाद एनआईए की टीम ने एक बार फिर से नक्सली संगठन से जुड़े लोगों के घर पर पहुंचकर छापेमारी की है और गिरफ्तार हार्डकोर नक्सलियों के परिजनों से लंबी पूछताछ की गई है। इस दौरान कृष्णा हांसदा और रामदयाल महतो के घर से एनआईए की टीम ने मोबाइल फोन सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त किया है, जिसकी जांच पड़ताल लगातार जारी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम को एनआईए की टीम ने मधुबन पारसनाथ और पिरटांड के इलाके में छापेमारी करने पहुंची दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात किए गए थे। करीब 4 से 5 घंटे तक एनआईए की टीम ने इलाके में छापेमारी की है। वही आज भी कई इलाकों में एनआईए की छापेमारी की सूचना मिल रही है। हालांकि अभी इस मामले को लेकर कोई भी पुलिस पदाधिकारी व एनआईए के टीम आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version