गिरिडीह में मकर संक्रान्ति को लेकर खूब हो रही है खरीदारी, तिलकुट की सोंधी खुशबू से महक उठा बाज़ार
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह: मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर पूरे बाज़ार में रौनक छाया हुआ है। इस त्योहार को लेकर खूब खरीदारी देखने को मिल रहा है। साथ ही जगह जगह से तिलकुट की सोंधी खुशबू की महक पूरे शहर से आ रहा है। लोग बाज़ार से तिलकुट, तिल के लड्डू, लाई, चावल का आटा, चूड़ा, गुड़ आदि सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे है। इन सबके अलावे तरह तरह के सब्ज़ी खरीद रहे हैं।
पंचांग के अनुसार इस साल मकर संक्रान्ति 14 जनवरी को मनाया जाएगा। उस दिन जलाशय में स्नान करने का एक अलग महत्व बताया गया है। और तिल का सेवन किया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना के कारण ज्यादातर लोग घरों में स्नान करेगें और पर्व मनाएंगे। माना जाता है कि इस दिन सूर्य मकर रेखा पर पहुंच जाते है और बसंत ऋतु का आगमन होने लगता है।