शहर के मकतपुर चौक पर तेज रफ्तार से आ रही एक जीप वाहन ने एक के बाद एक कई वाहनों को अपने चपेट में लेने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीप गाड़ी पर पांच युवक सवार था। मकतपुर चौक पर जीप ने वाहनों को ठोकर मारते ही पांचों युवक जीप छोड़कर भागने की कोशिश की।
लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को पकड़ा लिया गया। वहीं तीन युवक घटना स्थल से भागने में सफल रहा। पकड़ में आए दोनों युवकों को जमकर धुनाई की गई। साथ ही गाड़ी की भी तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान कुछ देर के लिए चौक पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।