Site icon GIRIDIH UPDATES

जमुआ के सभी पंचायतों में मनरेगा महा दिवस मनाया गया

Share This News

जमुआ/ विकाश यादव

गुरुवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार महा दिवस मनाया गया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य में मनरेगा के तहत ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास कार्यक्रम 22 सितंबर से 15 दिसंबर 2021 तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे 28 अक्टूबर को सभी पंचायतों में रोजगार महा दिवस मनाये जाने का निर्देश प्राप्त था जिसके आलोक में आज गुरुवार को सभी पंचायतों में रोजगार महा दिवस मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जमुआ बीडीओ अशोक कुमार बीपीओ जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी सहित सभी कनिये अभियंता एवं सहायक अभियंता डोर टू डोर घूम कर अभियान को सफल बनाने में मुस्तेद दिखे।बीडीओ कुमार स्वयं प्रखंड के बेरहाबाद,कारोडीह,चितरडीह,धर्मपुर सहित कई अन्य पंचायतों का दौरा कर लोगों को मनरेगा द्वारा संचालित कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया गया एवं लोगों को मनरेगा से जुड़ कर काम करने हेतु उत्प्रेरित किया गया। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा की ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति कोटि के श्रमिकों के भागीदारी में वृद्धि,प्रति परिवार औसतन मानवदिवस में वृद्धि जॉब कार्ड निर्गत,नवीनीकरण, जॉब कार्ड का सत्यापन प्रत्येक गांव-टोला में हर समय औसतन 5-6 योजनाओं का क्रियान्वयन प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पर्याप्त योजनाओं की स्वीकृति शत् प्रतिशत महिला मेट का नियोजन एनएमएमएस के माध्यम से मेट द्वारा मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करना आदि शामिल है। कहा की रोजगार महा दिवस में सैकड़ों मनरेगा के इक्षुक मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया वहीं काम हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया।

मौके पर विभिन पंचायतों के सभी पंचायत सचिव, जनसेवक,रोजगार सेवक,बीएफटी के अलावे सभी कनिये अभियंता एवं सहायक अभियंता एवं प्रखंड से नियुक्त प्रवेक्षक उपस्थित थे।

Exit mobile version