गिरिडीह झारखण्ड धर्म

पांडेयडीह में धूमधाम से मनाया गया मनसा पूजा, 20 वर्षों से होते हुए आ रही है यह पूजा

Share This News

गिरिडीह: पांडेयडीह मैगजिनिया में बड़े ही धूमधाम से सार्वजनिक मां मनसा मंदिर में देर रात मनसा मां की पूजा अर्चना की गई। बताया गया कि लगभग 20 वर्षों से सार्वजनिक मनसा पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा उठाकर मां मनसा की पूजा अर्चना होते हुए आ रहा है। विधि विधान से पूजा संपन्न कराने को लेकर पूजा समिति की ओर से पूर्व से ही तैयारियां पूरी कर ली जाती है। इस वर्ष भी सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी।

गुरुवार की देर रात धूमधाम से ग्रामीणों की उपस्थिति में पुजारी ब्राह्मण ने विधि विधान से मां मनसा की पूजा-अर्चना करवाए। इस बाबत बताया गया कि इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। जिसके कारण काफी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं। जानकारी दी गई कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां मनसा के चरणों में शीश नवा कर अपनी मन्नतें मांगता है उनकी मन्नते मां अवश्य पूरी करती हैं।