गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह पहुँचे मंत्री बादल पत्रलेख, कोरोना वारियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की

Share This News
झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने आज गिरिडीह का दौरा किया दौरे के दौरान कांग्रेस ऑफिस में कोरोना कंट्रोल रूम में उपस्थित अमित सिन्हा, सतीश केडिया एवम जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा जी से पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। वही प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार से लड़ने के आगे की नीतियों पर चर्चा जिसमें माननीय मंत्री ने बताया कि झारखंड में 18 से 45 वर्ष के बीच एक करोड़ 20 लाख की आबादी है। जिसके लिए 2 करोड़ 40 लाख वैक्सीन की जरूरत है जिसके लिए सरकार ने 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है।

चर्चा के दौरान माननीय मंत्री ने सतीश केडिया के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की साथ ही मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर दवा कोविड-19 के मरीजों लिए भोजन एवं शवदाह के लिए निशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराने की मुक्त कंठ से सराहना की एवं नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन द्वारा कोरॉना के मरीजों को हरसंभव मदत के लिए धन्यवाद भी दिया।
तत्पश्चात सदर अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में जाकर निरीक्षण किया एवम मौजूद सभी नर्सिंग स्टाफ को सुचारू रूप से वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया और सरकार से हरसंभव मदत का भरोसा दिया। इससे पहले माननीय मंत्री श्री बादल ने श्री जगन्नाथ महतो के घर जाकर उनके दिवंगत भाई के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी साथ ही कांग्रेस नेता अशोक विश्वकर्मा जिनकी माताजी का हाल ही में देहांत हो गया था उनके घर जाकर भी परिजनों को सांत्वना दी मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा जी, जमुआ विस प्रभारी सतीश केडिया ,जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा मौजूद थे।