Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के मौके पर हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

Share This News

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गिरिडीह शाखा ने सात दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया। इस अवसर पर पांचवे दिन जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया, जिससे समाज के गरीब वर्ग को राहत मिली। छठे दिन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर और वजन की जांच की गई, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

सातवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 11 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो कई लोगों की जान बचाने में सहायक हो सकता है। कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय युवा भवन में 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, जहां सदस्यों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं।

इस सफल आयोजन को संभव बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया, पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन, शाखा अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, और अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों जैसे रवि बसईवाला, अंकुश बसईवाला, आयुष धंधारिया, सारंग केडिया, सोनू सिंघानिया, सुनील अगरवाल, आशीष जालान, सुशील झुंझुनवाला और मीडिया प्रभारी निखिल झुंझुनवाला का योगदान रहा। इस कार्यक्रम ने समाज में जागरूकता और एकजुटता का संदेश दिया।

Exit mobile version