गिरिडीह। बैंकिंग, एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रसिद्ध संस्थान महिंद्रा के कई छात्र छात्राओं ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो कर संस्थान का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर महिंद्रा संस्थान गिरिडीह में सम्मान समारोह आयोजित कर सफल हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि एलबी कॉलेज के प्रिंसिपल कमल नयन सिंह, जेसी बोस स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल अनुज कुमार, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, लोजपा नेता राज कुमार राज समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बताया गया कि संस्थान की छात्रा आकांक्षा राज, रिया दिवाकर, रिमिल राज मरांडी, रवि शेखर मुर्मू, सुमन मिश्रा, शिवम कुमार राय ने एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा में सफलता अर्जित कर पहला पड़ाव पार कर लिया है। वहीं आनंद तिवारी ने सेना लिपिक और शिल्पी सिंह ने अग्निवीर वायु की लिखित परीक्षा पास कर पहले चरण में सफल होकर दूसरे चरण की अहर्ता प्राप्त कर ली है।
कार्यक्रम में अतिथियों के साथ संस्थान के निदेशक मृगेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक कुमार गौरव ने छात्र छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। मौके पर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मार्गदर्शन भी दिया गया। बताया गया कि महिंद्रा संस्थान ने पिछले 27 वर्षों से कई छात्र छात्राओं को सरकारी सेवा में शामिल होने के सपने को साकार बनाने का काम किया है। इस वर्ष भी गिरिडीह ब्रांच के आठ छात्र छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पहले चरण की सफलता हासिल कर सरकारी सेवा में जाने का अपना सफर आसान बनाया है।