Site icon GIRIDIH UPDATES

माओवादियों की टूटेगी कमर, मिसिर बेसरा व अनल दस्ते के शीर्ष नक्सली कर सकते हैं सरेंडर

Share This News

भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सलियों के दस्ते के पांच नक्सली जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं. इनमें पारसनाथ इलाके के प्रमुख नक्सली अजय महतो के दस्ते से एक, सेंट्रल कमेटी के सदस्य अनल के दस्ते से एक,

सेंट्रल कमेटी के सदस्य मिसिर बेसरा के दस्ते से एक और बूढ़ा पहाड़ से भागनेवाले दो नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करनेवाले नक्सलियों में से दो पुलिस के पास पहुंच चुके हैं. पुलिस अधिकारी इन नक्सलियों पर दर्ज केस और संगठन में शामिल अन्य नक्सलियों की जानकारी जुटा रहे हैं.

Exit mobile version