Site icon GIRIDIH UPDATES

मेयर की कुर्सी खाली होने पर बढ़ी सरगर्मियां, डिप्टी मेयर संभाल सकते हैं मेयर का पद

Share This News

गिरिडीह। मेयर सुनील कुमार पासवान की सदस्यता समाप्त होने के बाद डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ को नगर निगम के मेयर की जिम्मेदारी मिलेगी। डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ अपने पद पर रहते हुए मेयर की भूमिका भी निभाएंगे। दुबारा चुनाव होने तक मेयर की शक्तियां भी उन्हीं के पास होगी। हालांकि अभी सरकार से पाव वेस्टिंग को लेकर निर्देश आना बाकी है। लेकिन नियमानुसार अध्यक्ष या मेयर के नहीं रहने पर उपाध्यक्ष या उप मेयर को ही सारी शक्तियां प्रदान की जाती है। इधर मेयर को बर्खाश्त किये जाने के बाद डिप्टी मेयर भी पावर संभालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दोनो एक ही दल के है और आपसीे समन्वय बना कर निगम क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया था। लेकिन अब परिस्थिति ही ऐसी बन गई तो जनता ने जो जिम्मेवारी दी है उसे संभालने के लिए वह तैयार हैं।

बढ़ गईं सरगर्मियां

गिरिडीह में नगर निगम के मेयर सुनील पासवान की सदस्यता समाप्त हाेने के बाद मेयर का पद रिक्त हो गया है। अब अगर सरकार की इच्छा हुई तो मेयर का खाली पद दुबारा चुनाव कर भी भरा जा सकता है। इस संबंध में जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मेयर पद रिक्त होने की सूचना दी जाएगी। जिसके बाद सरकार कोई निर्णय लेगी। मेयर का पद खाली होने के बाद गिरिडीह नगर निगम में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शहर के चौक चौराहों एवं नुक्कड़ पर भी अगले मेयर के चयन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Exit mobile version