बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानसिंहडीह में नवविवाहिता ने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। इसकी भनक परिजनों को तब हुई, जब बहुत देर से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोली। परिजनों ने हो -हल्ला कर दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया तो उसका झूलता हुआ शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। घटना गुरुवार देर रात की है। मामले में विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मानजोरी पंचायत के हाडोडीह निवासी चेतलाल रजक ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री अनीता की शादी 22 मई 2021 को बेंगाबाद के मानसिंडीह निवासी प्रकाश रजक के पुत्र सुरेंद्र रजक के साथ हुई थी। ससुराल वालों ने कुछ दिन तो मेरी बेटी के साथ अच्छा व्यवहार किया। इसके बाद मोटरसाइकिल और डेढ़ लाख नगद की मांग करने लगे और बेटी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। पंचायती के माध्यम से बेटी के ससुराल वालों को काफी समझाया -बुझाया, लेकिन वे लाेग दहेज की मांग पर अड़े रहे। अंततः मेरी बेटी को साजिश के तहत गुरुवार देर रात को जान से मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मामले में थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा, बेंगाबाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।