गिरिडीह झारखण्ड

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने लड़कियों को गुड टच और बैड टच के बारे में दी जानकारी

Share This News

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गिरिडीह ने शुक्रवार को सीसीएल डीएवी की लड़कियों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। प्रेरणा शाखा की महिलाओं ने लड़कियों को गुड व बैड टच के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें किस प्रकार इस तरह की घटना से बचना चाहिए। बताया कि इस तरह के मामले से वे अपने माता-पिता व शिक्षकों को अवगत कराएं। लड़कियों ने भी इस तरह के मामले में अपने डाउट्स को क्लीयर किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, सरिता मोदी, प्रीति सिरोहीवाला आदि का योगदान रहा। वहीं मौके पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, स्वपन बनर्जी, शिक्षिका एस रब्बानी समेत स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।