मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा द्वारा श्याम मंदिर परिसर में “प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे में समाज के होनहार विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी सुरजीत कुमार मौजूद रहे, वहीं मौके पर अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया के अलावा मंच के वरिष्ठ सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिक्षा, खेल, कला और स्टार्टअप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही, मंच के पूर्व अध्यक्षों संजय भुदोलिया, दिनेश खैतान, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, संजय शर्मा, दीपक जैन, धीरज जैन, चंदन केडिया, सतीष केडिया, रोहित जालान सहित मंच के समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक निखिल झुनझुनवाला, रवि गाड़िया, सुमित भुदोलिया, सूरज बगला ने आयोजन को सफल बनाया। श्याम मंदिर सचिव पवन चूड़ीवाला, बचपन स्कूल की डायरेक्टर राखी झुनझुनवाला, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सरवन केडिया, गोशाला सचिव प्रदीप डोकानिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, अभिषेक छापरिया अंकुश बसईवाला, रवि अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, आलोक जैन , आयुष धनधारिया,सहित मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।